इंडिनऑयल में हमारे संसाधनों में विशाल बुनियादी ढांचे से लेकर परिसंपत्तिायां बढ़ता हुआ प्रतिभापूल, उन्नत प्रौद्योगिकी, अत्याधुनिक अनुसंधान व विकास शामिल हैं| हाई ऑक्टेन निष्पादन इन्हीं संसाधनों पर आधारित है एवं ही हमारे स्टेकहोल्डर के मूल्ये को जिम्मेदारी और सतत आधार पर प्राप्त करने में समर्थ बनाता है|
परिचालनों से राजस्व (₹ 7,28,460 करोड़) और कर पश्चात लाभ (₹ 24,184 करोड़)
2020-21 में 5.64 यूएस डॉलर प्रति बैरल की तुलना में
एबिटा (ईबीआईटीडीए)
परिचालनगत नकदी प्रवाह
क्रुड का उत्पादन
पूंजीगत व्यय
पाइपलाइनों के अपने थ्रूपुट देशव्यापी नेटवर्क से उत्पादन
पेटेंट (225) फाइल किए गए, 2021-22 में
पेटेंट फाइल किए गए 31 मार्च, 2022 तक
पीएचडी डिग्रीधारक सदस् हैं अनुसंधान एवं विकास टीम में
का प्रशिक्षण दिलाया गया
प्रशिक्षण एवं विकास पर व्यय किए गए
महिला कर्मचारी
सीएसआर परिोजनाएं
लोगों को मिला फायदा हमारी सीएसआर गतिविधियों से
अक्षय ऊर्जा क्षमता
उत्सर्जन कम किाया / घटाा
अपशिष्ट कागज को रिसाइकल किया