0% वार्षिक रिपोर्ट लोड हो रहा है
बंद करें

हाई

ऑक्टेन

प्रदर्शन

हमारा विश्वास है की इंडियन ऑयल द्वारा उत्पादित 'हाई ऑक्टेन' न केवल विशिष्ठ फ्यूल है बल्कि सही अर्थो में यह प्रतियेक आईओसियन की भावना को व्यक्त करता है | इसी जोश, उत्साह और नयी खोज के बल पर ग्राहकों, हितधारकों, चैनेल भागीदारों और सहयोगी कम्पनियों को अपना सर्वेश्रेष्ठ प्रदान करने के लिए हम सामाजिक रूप से जिम्मेदार और एक योग्य ऊर्जा कंपनी बनने क लिए खुद में निरंतर बदलाव करते रहते है|

इंडियनऑयल अपने हितधारकों को अद्वितीय निष्पादन और अनुभव प्रदान करता है| कंपनी वर्षों से राष्ट्र के लिए सर्वोत्तम ऊर्जा समाधान विकसित करने के लिए अनवरत प्रयास करती रही है| अपने मौजूदा व्यवसायों को समेकित करते हुए, हर चुनौती को अवसर में बदलते हुए, संपोषी ऊर्जा के महत्त्व को समझते हुए, अपने तमाम क्षेत्रों में नवाचार करते हुए और आसमान की ऊंचाइयों से लेकर समंदर की गहराइयों को नापते हुए इंडियनऑयल की गतिशीलता तथा द्रिड़ता ने विकास के पहिये को वर्ष दर वर्ष थमने नहीं दिया है| कंपनी की प्रतिबद्धता, समर्पण और जुनून ने तेल और गैस उद्योग में इंडियनऑयल की एक अलग पहचान कायम की है|

सुढृढ़ प्रशासन

पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा और जवाबदेही| इंडियनऑयल के कॉर्पोरेट गवर्नेंस के ही तीन सिद्धांत हैं| गवर्नेंस प्रणाली का उद्देश् कंपनी के व्यवसायों के नीतिपरक तथा उत्तरदात्विपूर्ण व्यवहार वाले उच्च मानक निर्धारित करना है, ताकि शेरधारकों, ग्राहकों, कर्मचारियों कॉन्ट्रेक्टरों, विक्रेताओं और समाज सहित सभी स्टेकहोल्डरों के लिए अधिकतम मुल्य सृजित किए जा सकें| इसका मकसद इंडियनऑयल और इसके स्टेकहोल्डरों के बीच भरोसेमंद संबंध कायम करना और कंपनी को अपने लक्ष्यों उद्देश्यों को हासिल करने में मदद करना है| इंडियनऑयल की गवर्नेंस संरचना और प्रकियाएं विधिवत विकसित हुई हैं और उभरती सर्वश्रेष्ठ पद्धतियों को समय-समय पर अपनाते हुए गठित की गई है|

हमारी टीम के बारे में

दीर्घकालिक मूल्य सृजन के लिए एक स्थायी मॉडल

Our attractive growth trajectory since inception and sustained contribution to the progress of the nation bear testimony to the strength of our business model. As one of India’s biggest commercial enterprises, we continue to evolve our value creation framework in response to the changing expectations of all stakeholders.

स्थायी मॉडल जोखिम प्रबंधन

सुस्पष्ट दूरदर्शिता से जोखिम प्रबंधन

हमारे प्रचालन ही कुछ ऐसी प्रकृति के हैं कि आंतरिक और बाह्य जोखिम बने रहते हैं और ये जोखिम लघु, मध्यम तथा दीर्घावधि के लिए मूल्य सृजन की हमारी क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं| हमारी ‘उद्यम जोखिम प्रबंधन’ (ईआरएम) नीति और एकीकृत भरोसेमंद पद्धतियां यह सुनिश्चित करती हैं कि हमारे पास जोखिम प्रबंधन का समुचित तंत्र है| हमारी आंतरिक प्रक्रियाएं इतनी सुढृढ़ हैं कि सभी स्टेकहोल्डरों के हितों को संज्ञान में लेते हुए जोखिमों को उनकी संपूर्णता में मोनिटर और प्रबंधन किया जा सके| हमारे व्यवसाय से संबंधित बदलते जोखिम परिद्रीश्य के अनुरूप हमारे ईआरएम फ्रेमवर्क की नियमित रूप से समीक्षा की जाती है| जोखिम प्रबंधन संबंधी डेटा संबंधित जोखिम स्वामियों द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं| इसके लिए आंतरिक रूप से डिज़ाइन किया गया पोर्टल है, जिस पर यह डेटा साझा किया जाता है और इस तरह यह डेटा सभी उपयोक्ताओं को रियल टाइम आधार पर उपलब्ध रहता है|

वर्ष 2020-21 में इंडियनऑयल ने रिकॉर्ड मुनाफा दर्ज किा| वर्ष 2021-22 के दौरान हमने एक बार फिर सबसे ज्यादा राजस्व और नाया रिकॉर्ड शुद्ध मुनाफा कमाकर अपना ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ा है|

श्रीकांत माधव वैद्य,

अध्यक्ष, इंडियनऑयल

पूरा संदेश पढ़ें

पुँजियो के विवरण