बालेश्वर एल पी जी प्लांट मे हिंदी कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन
नई दिल्ली   23-Mar-2015

story4_a.jpg
कार्यशाला मे उपस्थित गणमान्य अतिथि और अधिकारी गण

ओडिशा राज्य मे हिंदी कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने के लिये बालेश्वर एल पी जी प्लांट मे हाल ही में हिंदी कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का आयोजन किया गया | कार्यशाला मे ओडिशा राज्य कार्यालय, भुवनेश्वर मंडल कार्यालय, भुवनेश्वर एरिया कार्यालय, भुवनेश्वर डिपो, पारादीप टर्मिनल, बालेश्वर डिपो तथा बालेश्वर एल पी जी प्लांट के अधिकारी तथा कर्मचारियों ने भाग लिया |

श्री कौशीक साहा, वरिष्ठ प्लांट प्रबन्धक, बालेश्वर एल पी जी प्लांट, ने अपने स्वागत भाषण मे हिंदी कार्यशाला एवं प्रशिक्षण की जानकारी सभी को दी | इस अवसर पर श्री वी सतीशकुमार, उप महाप्रबंधक (एल पी जी), ओडिशा राज्य कार्यालय, ने कहा कि हिन्दी सभी को एक सूत्र मे बांधती है तथा यह बहुत आसान है और हम सभी को मिलकर हिन्दी कार्यान्वयन को आगे बढ़ाना चाहिए ।

अपने विशिष्ट सम्बोधन मे श्री अरूप भट्टाचार्य, महाप्रबंधक (मा संस), पूर्वी क्षेत्र ने सभी प्रतिभागियो को सलाह दी कि यूनिकोड के माध्यम से छोटे छोटे पत्र तैयार कर हम हिन्दी कार्यान्वयन को आगे बढ़ा सकते है । उन्होने कहा की सभी कार्यालयो मे हिन्दी की तिमाही बैठक नियमित रूप से होनी चाहिए तथा इसकी रिपोर्ट पूर्वी क्षेत्रीय कार्यालय को भेजनी चाहिए ।

श्री गौतम बोस , महाप्रबंधक प्रभारी (क्षे. से. ) पूर्वी क्षेत्र ने अपने उद्घाटन भाषण मे सभी को इस तरह के कार्यशाला से लाभ उठाने की सलाह दी | उन्होने कहा कि आजकल हिन्दी मे काम करना आसान हो गया है तथा अपने अपने दायित्वों को निभाते हुये हमे राजभाषा मे काम कर हिन्दी कार्यान्वयन को आगे बढ़ाना है । श्री एम आर दास, मुख्य कर्म संबंध प्रबन्धक, पूर्वी क्षेत्र ने “हिन्दी कार्यान्वयन मे हमारा योगदान” श्री संजय कुमार सिंह, प्रबंधक (हिंदी कार्यान्वयन), पूर्वी क्षेत्र ने “राजभाषा नीति, नियम, अधिनियम एवं हिंदी कार्यान्वयन” तथा “हिंदी सॉफ्ट्वेयर की जानकारी तथा अभ्यास” विषय पर व्याख्यान दिया |