इंडियनऑयल अनुसंधान एवं विकास केंद्र में हिन्दी कम्प्यूटर कार्यशाला (यूनिकोड) का आयोजन
नईदिल्ली   27-Mar-2015

stroy4_a.jpg
इंडियनऑयल अनुसंधान एवं विकास केंद्र में आयोजित हिन्दी कम्प्यूटर कार्यशाला में
अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण भाग लेते हुए ।  साथ में, श्री बी.आर. मेहरा, उपमहाप्रबंधक
(मा.संसा.) श्री एस.पी.पांडे, मुख्य आंतरिक ऑडिट ्रबन्धक प, श्री विजय गुप्ता,
मुख्य वित्त प्रबन्धक, तथा प्रशिक्षक, श्री वी.के.अग्रवाल, उपप्रबंधक (आई एस)

इंडियनऑयल  अनुसंधान एवं विकास केंद्र में हिन्दी कार्यान्वयन को आगे बढ़ाने के लिए दिनांक  मार्च २५, २०१५ को हिन्दी कम्प्यूटर कार्यशाला (यूनिकोड) का आयोजन किया गया। कार्यशाला में अनुसंधान एवं विकास केंद्र के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस अवसर पर श्री एस.पी.पांडे,मुख्य आंतरिक ऑडिट प्रबन्धक, ने कहा कि हिन्दी सभी को एक सूत्र में बांधती है तथा यह बहुत आसान भी है । हम सभी को मिलकर हिन्दी कार्यान्वयन को आगे बढ़ाना चाहिए ,जिससे कि राजभाषा के प्रचार प्रसार को गति मिले । अपने विशिष्ट सम्बोधन में श्री विजय गुप्ता, मुख्य वित्त प्रबन्धक सभी प्रतिभागियों को सलाह दी कि यूनिकोड के माध्यम से छोटे छोटे पत्र तैयार कर हम हिन्दी कार्यान्वयन को आगे बढ़ा सकते हैं ।

श्री बी.आर. मेहरा, उप महाप्रबंधक (मा.संसा.) ने सभी को हिन्दी में सहजता से कार्य करने की सलाह देते हुए कहा कि हमें बिना किसी दबाव के अपने मन से हिन्दी में कार्य करना चाहिये | इसी से हमारे कॉर्पोरेशन की तथा हमारे देश की उन्नति होगी | श्री गंगा शंकर मिश्रा ने अपने स्वागत भाषण में हिन्दी कार्यशाला के बारे में सभी को जानकारी दी |

श्री वी.के.अग्रवाल,उप प्रबंधक (आई एस)ने हिन्दी कम्प्यूटर (यूनिकोड) का विधिवत प्रशिक्षण दिया जिसकी सभी प्रतिभागियों ने प्रशंसा कि | कार्यशाला के समापन सत्र में  बोलते हुये श्री क्यू.एम.आमिर,वरिष्ठ अनुसंधान प्रबन्धक(पी आर) ने कहा कि हम अपना तकनीकी कार्य भी हिन्दी में कर सकते हैं, आवश्यकता इस बात कि है कि हम निसंकोच कार्य प्रारम्भ करें |