AutoGas

News at a Glance

इंडियनऑयल द्वारा टीबी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
LPG Stove

भारत मे टीबी एक सार्वजनिक स्वास्थ्य समस्या है, जिसका समाधान करने के लिए इंडियनऑयल ने ‘SheWings’ फाउंडेशन के सहयोग से मार्च 26, 2025, को IMS नोएडा, सेक्टर-62 में विश्व टीबी दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। श्री हेमंत राठौर, कार्यकारी निदेशक एवं राज्य प्रमुख, उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय-2, ने अपने सम्बोधन में सार्वजनिक स्वास्थ्य पहलों के प्रति इंडियनऑयल की प्रतिबद्धिता दोहराई। उन्होंने बताया की इंडियनऑयल में हम अपने संसाधनो का उपयोग सार्वजनिक स्वास्थ्य मुद्दो के समर्थन के लिए करते है, जो लाखों लोगों को प्रभावित करता है। जागरूकता कार्यक्रमों मे स्वास्थ्य पहल के लिए वित्तीय सहायता और अनुसंधानो को समर्थन देकर हम भारत को टीबी मुक्त करने के अभियान में सहयोग देना चाहते हैं। (शैलजा अग्निहोत्री, प्रबंधक (मानव संसाधन), उत्तर प्रदेश राज्य कार्यालय-2)